Powered By Blogger

Wednesday 28 December 2022

बोझ

               


                ”पिछले दो वर्ष से कंधों पर ढो रहा है, अब और कितना ढोएगा इसे?” उसकी माँ ने रुँधे गले से कहा।

उसके घर के बाहर चबूतरे पर घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठे थे उस लडके के सास-ससुर ।

वह अपराधी की भांति दीवार के सहारे खड़ा बारी-बारी से उन सभी का चेहरा घूर रहा था।

उसकी पत्नी सामने चौके में बैठी हर पाँच-दस मिनट में अपने बैठने की मुद्रा बदल रही थी। वह अपने कान उस दीवार पर टाँगना चाहती थी जहाँ पर उसी को विषय बनाकर चौपाल सजा रखी  थी।

"आज नहीं तो कल इसे मर ही जाना है... फिर…?” उसकी माँ ने सहानुभूतिपूर्ण निगाहों से अपने बेटे की ओर देखते हुए कहा।

”ऊपर से तीन-तीन छोरियाँ !” उसके पिता ने आँगन में खेल रही लड़कियों की ओर इशारा करते हुए कहा।

” साली इसके है नहीं! कुँवारी लड़की इसको कोई देगा नहीं!! तो क्या दो बच्चों की माँ को ला कर बैठाएगा घर पर ?”

उसके बड़े भाई ने झुँझलाते हुए कहा और वहाँ से उठकर चला गया।

”तो क्या ऐसे ही मरने के लिए छोड़ दें इसे …?” माँ ने बड़े बेटे को नथुने फुलाकर घूरते हुए कहा।

”ब्रैस्ट कैंसर ही तो है…इलाज चल रहा है, शायद ठीक ही हो जाए!" उस औरत के भाई ने मिट्टी पर  लकड़ी चलाते हुए कहा।

”किसी और बड़े अस्पताल में बात करके देखते हैं।” औरत के पिता ने घर की ओर चौके में निगाह दौड़ाई और अपनी बेटी को लाचार नज़रों से देखते हुए कहा।

" अजी दूसरा ब्याह करवा देंगे ! पहाड़-सा जीवन अकेला थोड़ी काटेगा!” उसकी माँ ने कहा और उसने ना में गर्दन झुकाई।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'


No comments:

Post a Comment

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है। पत्रिका के संपादक-मंड...