Powered By Blogger

Monday, 1 May 2023

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है।

पत्रिका के संपादक-मंडल का सादर आभार।

आप भी पढ़िए मेरी लघुकथा:

https://www.laghukatha.com/

                     सूरज के तेवर के साथ ट्रैफ़िक की आवाजाही भी बढ़ती जा रही थी, इंतज़ार में आँखें स्कूल-बस ताक रही थीं। अपनेपन की तलाश में प्रतिदिन की तरह निधि, प्रभा के समीप आकर खड़ी हो गई और बोली-

             "पता नहीं क्यों, आजकल रोज़ रात को बिजली गुल हो जाती है?

और आपके यहाँ ?” उसने माथे पर पड़े लाल निशान को रुमाल से छुपाने का प्रयास किया।

" हाँ! अक़्सर…।” प्रभा ने निधि की पीड़ा मौन में सिमटे दो शब्दों के छोटे से झूठ से पोंछी।

”कभी कोहनी चौखट से टकरा जाती है तो कभी पैर बैड से…। उस दिन वाली चूड़ियाँ तुमने कहा था बहुत अच्छी हैं, वे ऐसे ही टूट गई थीं।" सहसा फ़ाइलें उसके हाथ से छूट गईं। सी…के स्वर के साथ वह फ़ाइलें उठाने झुकी।

" विषय-विषय की बात होती है! कुछ विषयों में बिलकुल भी काम का वर्डन नहीं रहता है जैसे तुम्हारे।” इस बार काम के बोझ की सलवटें उसके माथे पर गहरे निशान छोड़ गईं।

           बस-स्टॉप पर कुछ ही समय के लिए वह ख़ुद को शब्दों में यों उलझाने का सघन प्रयास करती रही, परंतु आँखों को कुछ कहने से रोक नहीं पाई। प्रभा को लेकर उसकी जिज्ञासा निरंतर बढ़ती ही जा रही थी जैसे देर-सवेर ठंडी हवा बेचैनी का सबब बन ही जाती है।

" तुम बताओ? तुम कभी नहीं टकरातीं…?” निधि ने अपने गले पर पड़े उँगलियों के निशान पर दुपट्टा डाला।

" नहीं! मैं बच्चों के साथ अकेली रहती हूँ, मेरे पति बाहर रहते हैं।” स्नेह में भीगी हल्की मुस्कान के साथ प्रभा ने ज्यो ही निधि के कंधे पर हाथ रखा, उसने देखा; सूरज पर किसी ने ढेरों बाल्टी पानी उड़ेल दिया है।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

Saturday, 22 April 2023

बिडंबना

        लघुकथा /बिडंबना /अनीता सैनी 'दीप्ति'

गुमनाम डायरी से

...


            प्यास के मारे मेरा गला सूख रहा था। मैं गाँव के बाहर नीम के नीचे चबूतरे पर पसरा पड़ा था। मेरा एक पैर और एक हाथ चबूतरे से नीचे लटका हुआ था। डालियों से झाँकती धूप रह-रहकर मेरी देह जला रही थी। दो गिलहरियाँ मेरे पास ही खेल रही थी। वे उचक-उचक कर देख रही थीं मुझे। 

     गाँव के बच्चों लिए मैं कौतुहल का विषय था। वे जो अभी-अभी दो औरतें निकली थीं न, उनमें एक देवकी भाभी है। शायद वह नहीं पहचान पाई मुझे। मैं पूरे उन्नीस वर्ष बाद गाँव आया हूँ।

  आसमान से झाँकते तारे, गायें रँभाती हुई गाँव की तरफ़ दौड़ रही थीं। कुत्तों के भौंकने का स्वर मेरे कानों से टकरा रहा था।

 रास्ते से गुज़रते हुए बिरजू काका की नज़र जैसे ही मुझ पर पड़ी उन्होंने मेरा लटका हुआ हाथ सीने पर और पैर चबूतरे पर रखा।

 छगन काका ने मेरा मुँह सूँघते हुए कहा- "दारू पी के पड़ा है, पर है कौन?” जब वे  हमारे घर के सामने से गुज़रे, उन्होंने माँ से मजाक में यों ही कह दिया- ”उन्नीस वर्ष बाद तुम्हारा धर्मवीर आया है,वहाँ! नीम के नीचे पसरा पड़ा है।”

माँ ने भी तपाक से कह दिया-"उसने आज तक मुझे कौनसा सुख दिया है। जो आज देने आया है।"

 चीटियाँ मेरे कान में घुसने लगी थीं। मैंने देखा मेरे कान से ख़ून बह रहा है। मैं उठकर बैठ गया परंतु मेरा शरीर वहीं चबूतरे पर पसरा पड़ा था।

माँ-बापू को अनजान आदमी में बेटे के होने की लालसा खींच लाई शायद। वे मेरी ओर ही दौड़ते हुए आ रहे हैं और पीछे-पीछे छोटा भाई भी। ये हाथ बाँधे क्यों खड़े हैं? "मैं हूँ तुम्हारा धर्मवीर मैं…मैं।” कहते हुए मैं बापू को घूरने लगा।

 "देखना! छोटा भाई देखते ही मुझे सीने से लगा लेगा।” इस विचार के साथ ही मैं मचल उठा।

"बेसुध पड़ा है पीकर।” कहते हुए छोटे भाई ने दूरी बना ली। मेरे 'मैं ' को बहुत ठेस पहुँची और मैंने लंबी साँस भरी।

माँ मेरी पीठ पर कुछ ढूँढ़ रही थी।

”शारदा वो नहीं है यह।" कहते हुए बापू ने माँ का हाथ पकड़कर खींच लिया। यों एक अनजान आदमी वो भी एक शराबी, बापू को माँ का यों छूना गवारा न था। माँ का स्पर्श मुझे बहुत अच्छा लगा। माँ विश्वास और अविश्वास के तराजू में तुल रही थी। दिल और दिमाग़ के खेल में माँ का दिमाग़ जीत गया। हड़बड़ी में माँ भूल गई वह चोट का निशान मेरे दाहिनी साइड में है न की बायीं ओर।

बापू ने मेरे मुँह पर पानी डाला। कुछ पिलाने का प्रयास भी किया। प्यास के मारे मेरा गला सूख रहा था परंतु एक घूँट भी मैं गटक नहीं पाया। यह देखकर माँ रोने लगी। छोटा भाई अब भी दूर खड़ा था। वह मेरे पास नहीं आया। बापू ने कहा- "पता नहीं कौन है? यहाँ हमारे गाँव में ही आकर क्यों मरा?”

Saturday, 1 April 2023

विसर्जन



                   ”गणगौर विसर्जन इसी बावड़ी में करती थीं गाँव की छोरियाँ।”

  बुआ काई लगी मुंडेर पर हाथ फेरती हुई उस पर बचपन की स्मृतियाँ ढूंढ़ने लगी।

 दादी के हाथों सिले घाघरे का ज़िक्र करते हुए बावड़ी से कह बैठी -

”न जाने कितनी छोरियों के स्वप्न लील गई तु! पानी नहीं होता तो भी तुझमें ही पटककर जाती।”

आँखें झुका पैरों में पहने चाँदी के मोटे कड़ों को हाथ से धीरे-धीरे घुमाती साठ से सोलह की उम्र में पहुँची बुआ उस वक़्त, समय की चुप्पी में शब्द न भरने की पीड़ा को आज संस्कार नहीं कहे।

" औरतें जल्दी ही भूल जाती हैं जीना कब याद रहता है उन्हें कुछ ?”

 बालों की लटों के रूप में बुआ के चेहरे पर आई मायूसी को सुदर्शना ने कान के पीछे किया।

" उस समय सपने कहाँ देखने देते थे घरवाले, चूल्हा- चौकी खेत-खलिहान ज़मींदारों की बेटियों की दौड़ यहीं तक तो थीं?”

जीने की ललक, कोंपल-से फूटते स्वप्न; उम्र के अंतिम पड़ाव पर जीवन में रंग भरतीं सांसें ज्यों चेहरे की झूर्रियों से कह रही हों तुम इतनी जल्दी क्यों आईं ?

चुप्पी तोड़ते हुए सुदर्शना ने कहा-

"छोरियाँ तो देखती थीं न स्वप्न।”

"न री! बावड़ी सूखी तो तालाब, नहीं तो कुएँ और हौज़ तो घर-घर में होते हैं उनमें डुबो देती हैं।”

”स्वप्न या गणगौर ?”

सुदर्शना ने बुआ को टटोलते हुए प्रश्न दोहराया।

 हृदय पर पड़े बोझ को गहरी साँस से उतारते हुए सावित्री बुआ ने धीरे से कहा-

"स्वप्न।” 


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

Sunday, 19 March 2023

चॉकलेट


                          उस दिन घर में सन्नाटा पसरा था, घर की प्रत्येक वस्तु व्यवस्थित परंतु मौन साधे खड़ी थी। घड़ी की टिक-टिक की आवाज़ खामोशी में शब्द बिखेरने का कार्य कर रही थी और भावों ने चुप्पी साध रखी थी। राधिका ने जैसे ही विम्मी के कमरे में प्रवेश किया वह पेंटिग छोड़ माँ की गोद में लेट गई।

शब्दों से नहीं विम्मी रंगों से कहानी बुनती थी। उसका बनाया स्कैच हर बार एक नई कहानी कहता। इन्हीं ख्यालों में खोई राधिका ने देखा कोने में रखा पेंटिंग का सामान बुदबुदा रहा था कि उनके साथ ढेरों वार्तालाप करने के बाद फिर उन पर सफ़ेद रंग चढ़ाकर भावों को छिपा दिया गया था।

राधिका ने जैसे ही विम्मी के हाथ में उसकी पसंदीदा चॉकलेट रखी गंभीर मुद्रा के साथ वह माँ के आलिंगन में सिमट गई।कुछ समय पश्चात सहज हो चॉकलेट को बैड के पीछे अपने पापा की फोटो के पास रख कर अपनी ही दुनिया में खोने के प्रयास में घुल गई। विम्मी अक्सर ऐसा करती थी। कभी-कभार चॉकलेट दो-तीन दिन तक वहीं रखी रहती। हाँ! रखने का तरीका बदल जाता। जिससे पता चलता समय-समय पर रंगों के साथ-साथ चॉकलेट से भी बातें हुआ करती थीं।

राधिका ने धीरे से विम्मी का सर सहलाते हुए कहा- ”सब ठीक है न बेटा?” विम्मी ने एक दम राधिका को जकड़ लिया। वह फूट-फूटकर रोना चाहती थी परंतु उसने ऐसा नहीं किया उसके दो-चार आँसुओं से राधिका की ममता तड़प उठी।

"क्या हुआ बेटा?" राधिका ने फिर कहा।

 "सभी के पापा चॉकलेट लाते हैं मेरे पापा छुट्टी कब आएँगे?" उस दिन पहली बार राधिका को लगा,  वह कितनी ग़लत थी कि उसकी बेटी कहानी लिखना नहीं बल्कि जीना सीख रही थी।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

Saturday, 14 January 2023

स्वप्न नहीं! भविष्य था



                       स्वप्न नहीं! भविष्य वर्तमान की आँखों में तैर रहा था और चाँद  दौड़ रहा था।

 ”हाँ! चाँद इधर-उधर दौड़ ही रहा था!! तारे ठहरे हुए थे एक जगह!!!”  स्वयं को सांत्वना देते हुए उसने भावों को कसकर जकड़ा।

धरती का पोर-पोर गहरी निद्रा में था। भूकंप की तीव्रता बढ़ती जा रही थी। तूफ़ान दसों दिशाओं को चीरता हुआ चीख़ रहा था। दिशाओं की देह से टपक रहा था लहू जिसे वे बार-बार आँचल से  छुपा रही थीं। इंसान की सदियों से जोड़ी ज़मीन, ख़रीदा हुआ आसमान एक गड्ढे में धँसता जा रहा था।

”धँस ही रहा था।हाँ! बार-बार धँस ही तो रहा था।” गहरे विश्वास के साथ उसने शब्दों को दोहराया।

चेतन-अवचेतन के इस खेल में उसे घड़ी की टिक-टिक साफ़ सुनाई दे रही थी।

हवा के स्वर में हाहाकार था, रेत उससे दामन छुड़ा रही थी। वृक्ष एक कोने में चुपचाप पशु-पक्षियों को गोद में लिए खड़े थे।उनकी पत्त्तियाँ समय से पहले झड़ चुकी थीं। सहसा स्वप्न के इस दृश्य से विचलित मन की पलकें उठीं, अब उसने देखा सामने खिड़की से चाँद झाँक रहा था।

”हाँ! चाँद झाँक ही रहा था!! न कि दौड़ रहा था।” उसने फिर विश्वास की गहरी सांस भरी।

 फूल,फल और पत्तों रहित वृक्ष एक दम नग्न अवस्था में  उसे घूर रहे थे वैसे ही अपलक घूर रही थी पड़ोसी देश की सीमा। देखते ही देखते सीमा के सींग निकल आए थे। सींगों के बढ़ते भार से वह चीख रही थी। वहाँ स्त्री-पुरुष चार पैर वाले प्राणी बन चुके थे। वे हवा में अपनी-अपनी हदें गढ़ रहे थे। बच्चे भाषा भूल गूँगे-बहरे हो चुके थे। समय अब भी घटित घटनाओं का जाएज़ा लेने में व्यस्त था। मैं मेरे की भावना खूँटे से आत्ममुग्धता की प्रथा को बाँधने घसीट रही थी।

उसने ख़ुद से कहा- ”उठो! तुम उठ क्यों नहीं रहे हो? देखो! जीवन डूब रहा है।”

अर्द्धचेतना में झूलती उसकी चेतना उसे और गहरे में डुबो रही थी।

वह चिल्लाया! बहुत ज़ोर से चिल्लाया परंतु उससे चिल्लाया नहीं गया। वह गूँगा हो चुका था ! ”हाँ! गूँगा ही हो चुका था!! ” उसने ने देखा! उसके मुँह में भी अब जीभ नहीं थी।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है। पत्रिका के संपादक-मंड...