Powered By Blogger

Monday 28 March 2022

परिवर्तन



                  ” न री ! पाप के पैरों घुँघरु न बाँध; तेरे कलेजे पर ज़िंदा नाचेगा ज़िंदगी भर।”

बुलिया काकी का अंतरमन उसे कचोटता है। हाथों में लहू से लथपथ बच्ची को माँ के पेट पर डालती है और बाँस का टुकड़ा टटोलने लगती है।

"अरे आँखें खोल शारदा! वे ले जाएँगे करमजली को।"

बुलिया काकी नाल काटते हुए शारदा को होश में लाने का प्रयास करती है। शारदा की यह चौथी बिटिया थी, दो को  ज़िंदा दफ़ना दिया, एक दरवाज़े के बाहर बाप के पैरों से लिपटी खड़ी है। कि इस बार वह अपने भाई के साथ खेलेगी।

”काकी-सा इबके लला ही आया है ना...।”

दर्द से कराहते, लड़खड़ाते शब्दों के साथ प्रसन्नचित्त स्वर में शारदा पूछती है।

" ना री तेरा द्वार पहचानने लगी हैं निर्मोही, मेरे ही हाथों जनती हैं मरने को।"

बुलिया काकी माथा पीटते हुए वहीं चारपाई पर बैठ जाती है। शारदा लटकते पल्लू से बच्ची को ढक लेती है।

"काकी-सा दरवाज़ा खोल दो, उन्हें अंदर आने दो….।"

शारदा दबे स्वर में दरवाज़े की ओर इशारा करती है।

स्वर भारी था-” काकी बिटवा है ना?"

मदन चारपाई के पास झुकता हुआ पूछता है। दोनों औरतें एक टक मदन को ख़ामोशी से घूरतीं हैं मदन लड़की को बिना देखे ही समझ लेता है कि लड़की हुई है,पैर पकड़ वहीं काकी के पास बैठ जाता है।

"वे आप के माँ-बाप थे? आप थी वह लड़की  या कोई और ?" स्मृतियों में खोई पार्वती दादी को नीता टोकते हुए कहती है।

पार्वती दादी स्मृति में डूब चुकी थी समय लगता था उन्हें  वापस आने में।

"मदन न मारता, अपनी बेटियों को! दहेज का दानव आता, उठा ले जाता गाँव की बेटियों को, माँ- बाप तो कलेजा पीटते, कोई छुड़ाता न था।"

पार्वती दादी के चेहरे की झुर्रियों से झाँकती पीड़ा कई प्रश्न लिए खड़ी,दो घुँट पानी पिया और पथरई आँखों से घूरते हुए कहती।

"आज भी खुले आम घूमता है दानव, जो बेटियाँ बहादुर होती हैं जीत लेती हैं, जो लड़ना नहीं जानती उसे उठा ले जाता है आता तो आज भी है, गला नहीं घोंटता, धीरे-धीरे ख़ून चूसता है, हाँ आता तो आज भी है।”

पार्वती दादी पूर्ण विश्वास के साथ अपने ही शब्दों का दोहराव करती हैं।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

23 comments:

  1. दहेज़ आज भी कायम है । सरकार के इतने लम्बे हाथ होने के बाद भी दहेज़ को खत्म नहीं कर पाई है । यह कब तक चलेगा ?
    - बीजेन्द्र जैमिनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका।
      सादर

      Delete
  2. "आज भी खुले आम घूमता है दानव, जो बेटियाँ बहादुर होती हैं जीत लेती हैं, जो लड़ना नहीं जानती उसे उठा ले जाता है आता तो आज भी है, गला नहीं घोंटता, धीरे-धीरे ख़ून चूसता है “
    निःशब्द हूँ आपके सृजन के समक्ष..अन्तर्मन के झकझोरती गहन लघुकथा जिसे पढ़ कर बेटियों के लिए बेबस स्त्री समूह की लाचारी पर आँखें नम हो गईं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कृपया *अन्तर्मन को* पढ़े ।

      Delete
    2. समाज में व्याप्त कुरीतियों ने औरत को मानसिक रूप से जकड़ रखा है। बहुत से ऐसे दृश्य आस पास दिखते है लेकिन उन्हें अनदेखा करना पड़ता है। हृदय से आभार मीना दी जी संबल बनती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  3. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (30-03-2022) को चर्चा मंच       "कटुक वचन मत बोलना"   (चर्चा अंक-4385)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'   

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय सर मंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      Delete
  4. इतना दारुण चित्र उपस्थित किया है आपने, अंतर को झकझोरती लघुकथा ।
    मजबूरियां कितनी तरह की होती है, जो लगातार न चाहते हुए भी अमानुषिक कृत्य करवाती है।
    असाधारण प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेटी के पैदा होते ही माँ बाप और समाज की जो मनोवर्ती है वो सच में बड़ी पीड़ा दाय है। ब्लैक बोर्ड पर लिखा हो तो पल में मिटा दे परंतु लोगो का दृष्टि कोण कैसे बदले, कैसे परिभाषित करें कि औरत होना कितने सौभाग्य की बात है। हृदय से आभार आदरणीय कुसुम दी जी मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  5. दहेज जैसी कुरीति पर कई प्रश्न उठाती मार्मिक रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय अनीता जी आप ब्लॉग पर आए और अपने विचारों से अवगत करया।
      सादर स्नेह

      Delete
  6. सही कहा दहेज जैसी कुरीति अभी भी कायम है। न जाने कितनों को ले जाता है ये दानव।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा अनुज विकास अभी भी क़ायम है शादी के प्रथम वर्षों में लड़की को इस नाजुक दौर से गुजरना पड़ता है।
      हृदय से आभार आपका।
      सादर

      Delete
  7. आज भी बेटियों के साथ ये अन्याय हो ही रहा है। आज आधुनिक युग में भी समाज के इस अंधकार को दर्शाती सुंदर लघु कथा

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने कामिनी जी समझ कर भी नासमझ बनता जा रहा समाज बेटियों से त्याग ही मांगता है।
      हृदय से आभार आपका संबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  8. वाह ! हमारी सड़ी-गली लैंगिक असमानता की सोच पर और दहेज़ के लोभियों के गालों पर, ज़ोरदार तमाछे जड़ती हुई लघ-कथा !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय सर हृदय से आभार आपका मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु। आपके विचार हमेशा ही सराहनीय रहें हैं। सर स्त्री कुदरत का एक बहुत ही अनमोल उपहार है पृथ्वी पर, स्त्री की गरिमा बहुत बहुत ऊपर है इस लिए नहीं कि मैं एक स्त्री हूँ। बल्कि यहीं शाश्वत सत्य भी है समाज को समझना चाहिए न कि इसे नकारे।
      सादर प्रणाम

      Delete
  9. हृदय को अ़दर तक छू गई आपकी रचना प्रिय अनीता ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार प्रिय शुभा दी जी आपकी प्रतिक्रिया मेरा संबल है।
      सादर स्नेह

      Delete
  10. बहुत सुन्दर भावपूर्ण सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार अनुज।
      सादर

      Delete
  11. उफ्फ ! रोंगटे खडे़ कर देने वाला बहुत ही कटु सत्य ...। कल दहेज लोभियों के हाथों मरेंगी तो जन्मदाता ही जिंदा गाड दें अपने कलेजे के टुकड़े को....बहुत ही मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी शब्दचित्रण।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय दी सारगर्भित प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है। पत्रिका के संपादक-मंड...