Powered By Blogger

Wednesday 13 April 2022

स्वाभिमान का टूटता दरख़्त

                 


                 ”मौत पृष्ठभूमि बनाकर थोड़े ही आती है कभी भी कहीं भी दबे पाँव चली आती है।”

कहते हुए सुखवीर ने जग से गिलास में पानी भरा।

”खाली रिवॉल्वर से जूझती मेरी अँगुलियाँ! उसका रिवॉल्वर मेरे सीने पर था। नज़रें टकराईं! कमबख़्त ने गोली नहीं चलाई?”

सुखवीर माँझे में लिपटे पंछी की तरह छटपटाया।मौत का यों गले मिलकर चले जाना उसके के लिए अबूझ पहेली से कम न था। उसने अर्पिता की गोद में सर रखते हुए कहा-

”यही कोई सतरह-अठारह वर्ष का बच्चा रहा होगा! अपने माधव के जितना, हल्की मूँछे, साँवला रंग, लगा ज्यों अभी-अभी नया रंगरूट भर्ती हुआ है।”

दिल पर लगी गहरी चोट को कुरेदते हुए,सुखवीर बीते लम्हों को मूर्ति की तरह गढ़ रहा था। आधी रात को झोंपड़ी के बाहर गूँजता झींगुरों का स्वर भी उसके साक्षी बने।

”भुला क्यों नहीं देते उस वाक़िया को?”

सुखवीर के दर्द का एक घूँट चखते हुए, अर्पिता ने उसके सर को सहलाते हुए कहा।

ख़ामोशी तोड़ते हुए सुखवीर बोल पड़ा-

” बंदा एहसान कर गया एक फौजी पर !”

हृदय की परतों में स्वयं को टटोलते हुए सुखवीर ने अर्पिता को एक नज़र देखा फिर उसी घटना में डूब गया। मन पर रखे भार को कहीं छोड़ना चाहता था।अर्पिता को लगा कि वह टोकते हुए कहे-

 ”वह पल सौभाग्य था मेरा।” परंतु न जाने क्यों ख़ामोशी शब्द निगल गई। महीनों से नींद को तरसती आँखें एक ओर मुट्ठी में दबा ज़िंदगी का टुकड़ा सुखवीर को कहीं चुभने लगा था एक आह के साथ बोल फूट ही पड़े।

”उस अपनी ज़िंदगी नहीं गवानी चाहिए थी।”


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

28 comments:

  1. Replies
    1. हृदय से आभार सर।
      सादर

      Delete
    2. मंजी हुई कलम, एक लीक से हटकर लिखी गई लघुकथा उच्चकोटि की लघुकथाओं में गिनती होगी कभी ऐसा मेरा विश्वास है ।

      Delete
    3. हृदय से आभार आदरणीया सरोज दहिया दी जी आपकी प्रतिक्रिया से उत्साह द्विगुणित हुआ।
      आशीर्वाद बनाए रखें।
      सादर प्रणाम

      Delete
  2. अद्भुत…,लघुकथा का ताना-बाना प्रभावशाली कथानक और संवाद शैली से गूँथा गया है जो पढ़ने के बाद मस्तिष्क पर छाप छोड़ता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  3. सराहनीय

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका उत्साहवर्धन प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  4. सुन्दर भाव लिये हुए है ।
    - बीजेन्द्र जैमिनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय सर।
      सादर

      Delete
  5. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (20-04-2022) को चर्चा मंच      "धर्म व्यापारी का तराजू बन गया है, उड़ने लगा है मेरा भी मन"   (चर्चा अंक-4406)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    --

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ सर मंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      Delete
  6. Replies
    1. हृदय से आभार अनुज।
      सादर

      Delete
  7. एक जीवंत कहानी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय सर।
      सादर

      Delete
  8. सुन्दर लेखन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीय सर।
      सादर

      Delete
  9. Replies
    1. हृदय से आभार अनीता जी।
      सादर

      Delete
  10. स्वाभिमान का दरख्त टूट ही जाता है आखिर ...जिंदगी से मोह जो जाता है....
    बहुत ही सुन्दर मार्मिक सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार प्रिय सुधा दी जी आपकी प्रतिक्रिया संबल है मेरा।
      सस्नेह आभार

      Delete
  11. सुंदर.. आगे जानने को उत्सुक करता टुकड़ा...हो सके तो इसे विस्तार देवें मैम...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी अनुज!अगर माँ सरस्वती का आशीर्वाद रहा तो कभी आर्मी लाइफ पर नॉवेल लिखूँगी।। हृदय से आभार आपको लघुकथा अच्छी लगी।
      सादर

      Delete
  12. वाह अनीता !
    खैरात में मिली ज़िंदगी, कभी-कभी मौत से भी बदतर लगती है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय गोपेश मोहन जी सर अनेकानेक आभार आपका लघुकथा का मर्म स्पष्ट करती प्रतिक्रिया हेतु।
      सच सर ऐसे दर्द को झेल पाना बड़ा कठिन होता है।
      आशीर्वाद बनाए रखें।
      सादर प्रणाम

      Delete
  13. फौजियों के लिए इस तरह मिला जीवन भी निकृष्ट जो जाता है ।।एक सच्चे सैनिक के मन की उथल पुथल को सार्थक शब्द दिए हैं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीया संगीता स्वरूप दी जी आपकी प्रतिक्रिया संबल है मेरा।
      आशीर्वाद बनाए रखें।
      सादर

      Delete

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है। पत्रिका के संपादक-मंड...