Powered By Blogger

Monday 17 June 2019

कितना सहेगी और कब तक ?



धूप से  तपती  धरा, तार-तार  तन के वस्त्र, न शीश छुपाने की जगह, न एक बूँद पानी। पीड़ा से क्षत-विक्षत हृदय, आने वाले कल का कलुषित चेहरा अब आँखों के सामने मंडराने लगा। 

बार-बार  कराहने की आवाज़ से क्षुब्ध मन, पीड़ा के अथाह सागर में गोते लगाता हुआ। पलभर सहलाना फिर जर्जर अवस्था में छोड़कर चले आना। यही पीड़ा उसे और विचलित करती!

 कुछ पल स्नेह से सहला आँखों ही आँखों में दो चार बातें कर, स्नेह का प्रमाण-पत्र उस के तपते बदन के पास छोड़ महानता का ढोल पीटती हुई, रुख़ घर की ओर किया.....!!!

इस बार तापमान सातवें आसमान पर था। पानी का स्तर पाताल को छूता, समेटा गंगा ने अपना जीवन। सूर्य  धरा को अपने तेज़ से झुलसाता हुआ, अपने गंतव्य की ओर बढ़ ही रहा था कि  मानव भी उसका सहभागी बन उसका उत्साहवर्धन करने में मग़रूर हुआ जा रहा था। 

हृदय में सुलगता करुण भाव, आँखों में चंद आँसू और मैं अपने दायित्व से मुक्त हो बग़ीचे की बेंच पर बैठ मुस्कुराती हुई आने-जाने वालों को एक टक निहारती। कुछ पल अपने आपसे बातें करती हुई।  इसी दिनचर्या में मैंने अपने आपको समेट लिया। 

           आज शाम कुछ अलग-सी थी।  बादल के एक-दो टुकड़े भी मुझेसे  मिलने आये, हवा भी आस-पास ही टहल रही थी। तभी आसमां  में धूसर रंग उमड़ने लगा और  मैं अपने आपको उसमें रंगती, भीनी-भीनी  मिट्टी की ख़ुशबू से अपने आपको सराबोर करने लग। नज़ारा कुछ ऐसा बना कि आसमान में काले बादलों संग आँधी भी अरमानों पर थी। 

(तभी ज़ोर से चिल्लाने की आवाज़ ) मैं  बैंच पर अपने आपको  तलाशने लगी..  


रीता -- 

(कुछ बौखलाई हुई ) चलो घर, पूरे कपड़े ख़राब हो गये, मिट्टी का मेक-अप उफ़ ! मेरा चेहरा....


संगीता -- 

(ढाढ़स बँधवाती हुई ) अरे! कुछ देर बैठ, हवा के साथ बादल भी छंट जाएँगे, वैसे भी काफ़ी अच्छी हवा चल रही है, आँधी से इतना क्यों परेशान हो रही हो?  देख सूरज ने कितना जलाया है मुझे?  वह अपना हाथ उसे दिखने लगी। 

              ( सूर्य की किरणों से होने वाला त्वचा कैंसर आज समाज में आम-सी दिखने वाली बीमारी बन गयी है )

सुनीता -

 ( अपना मुँह बनाती हुई ) क़सम से यार कितनी धूप है यहाँ! चलो मेरे घर, कुछ देर  एसी  की  हवा  में ठहाके लगाते हैं। 


रीता -

 ( सुनीता का समर्थन करती हुई ) चलो कुछेक कोल्ड ड्रिंक भी ऑर्डर कर देते हैं (उसने मेरी तरफ़ ताकते  हुए कहा )


   ( मैं वहाँ ऐसे पेड़ की छाँव में बैठी जो आभास मात्र अपना एहसास करा रहा था | मुझे भी दिखावा मात्र ऐसे सहारे की आवश्यकता थी जो लगे मैं छाँव में बैठी हूँ।  वो उजड़ा हुआ बग़ीचा अक्सर मुझसे बातें करता।  मैं भी उससे काफ़ी बातें करती। घुलने-मिलने के बाद उसे सँवारने की  काफ़ी कोशिश की  पर नाकाम रही।)

अब वहाँ से सभी जा चुके थे पर मैं उसी बेंच से चिपक गयी।  हल्की-हल्की बूँदा-बाँदी होने लगी। एक-एक बूँद धरा के  तपते बदन को छूती और अपना अस्तित्व गँवा देती।  दस मिनट यूँ ही बारिश होती रही, एक बूँद भी धरा पर नज़र नहीं आयी। धरा की यह तपती काया अपनी अतृप्तता  का  बोध करती और व्याकुल नज़र आने लगी। ठूँठ बने उस छोटे से पेड़ से एक-एक बूँद टपकती और धरा से अपना स्नेह जताती इस स्नेह की साक्षी मैं शून्य का भ्रमण करती उन्हें देखती रही। एक बूँद भी उसने अपने तन पर नहीं रखी। एक-एक कर सभी बूँदें  धरा को समर्पित कर अपने निस्वार्थ प्रेम  का बोध करता सदृश्य।  ज़ब भी उस सूखे वृक्ष को देखती हूँ उसका धरा के प्रति समर्पण शब्दों से परे. ...!!!!


संगीता -

 (आश्चर्य से मुझे देखती हुई ) अरे दी आप यहीं बैठी हैं!  


मैं -

 जी आप भी  बैठिए ( मैंने बड़प्पन दिखाया )


रीता -

 नहीं वो मौसम अच्छा हो गया सो टहलने आ गये, वैसे हम....

          (और उसने बेफर्स मुँह में डाल लिये )

संगीता - 

आप अक्सर यहाँ आती हैं? ( बात बढ़ाते हुए कहा )


मैं -

 जी (जब भी वक़्त मिलता है )


सुनीता -

  ( रेपर और कोल्ड्र-ड्रिंक की ख़ाली बोतल बेंच के नीचे डालती हुई ) चलो पार्क का राउंड लगाते हैं...

(और वो लोग वहाँ से चले गये )

आज तन धरा का जला, कल हमारा। बेख़ौफ़ दौड़ रहे किस राह पर.. !!

भविष्य का भयानक चेहरा, असंवेदनशील होती सोच, क्यों नहीं समझ रहे धरा का दर्द, कितना सहेगी और कब तक ?

                                                    - अनीता सैनी


30 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (19-06-2019) को "सहेगी और कब तक" (चर्चा अंक- 3371) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर।

      Delete
  2. प्रिय अनीता सबसे पहले अपने नये ब्लॉग के लिए शुभकामनायें स्वीकार करो | पद्य की तरह गद्य में भी तुम्हारा नाम ब्लॉग जगत में चमके यही दुआ और कामना करती हूँ | तुमने नये लेख में प्रकृति के बिगड़ते संतुलन पर बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया है जो तुम्हारे भीतर एक सजग रचनाकार होने का परिचायक है |ढेरों प्यार के साथ पुनः बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से आभार आदरणीय रेणु दी हमेशा ही आपकी प्रतिक्रिया मेरा संबल रही है।ऐसे ही स्नेह आशीर्वाद बनाए रखना छोटी बहन पर।
      सादर प्रणाम

      Delete
  3. बहुत ही संवेदनशील सूक्ष्म और गहन चिंतन चित्रण अविस्मरणीय औ अभिनंदनीय है।
    संदेश परक औ प्रेरणा प्रद है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय सर मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  4. बारिश की पहली बूंदों की भीनी भीनी खुशबू की बराबरी दुनिया का कोई इत्र नहीं कर सकता। पार्क में हर कोई घूमने तो आता हैं लेकिन ज्यादातर लोग प्रदूषण जी फैलाते हैं। बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से आभार ज्योति बहन सराहना प्रतिक्रिया हेतु.
      सादर

      Delete
  5. उन्हें रोककर टोकना भी जरूरी था..कम से कम कूड़ेदान में ही डालते

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आदरणीय दी।सादर आभार मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      Delete
  6. नये ब्लॉग पर विचारों की नयी फसल उगेगी..अच्छा प्रयास अनु...मेरी शुभकामनाएँ कर्मपथ पर निरंतर अग्रसर रहो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से आभार आदरणीय श्वेता दी मनोबल बढ़ाने हेतु।
      स्नेह आशीर्वाद बनाए रखे।
      सादर

      Delete
  7. सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार रितु दी मनोबल बढ़ाने हेतु।
      सादर

      Delete
  8. Replies
    1. सहृदय आभार आदरणीय
      सादर

      Delete
  9. सतही सोच ने मानव सभ्यता को विनाश के मुहाने पर ला खड़ा किया है। लघुकथा में नायिका का प्रकृति के बदलते स्वभाव और प्रभाव की ओर गंभीर चिंतन हमें ठिठककर सोचने को विवश करता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहृदय आभार आदरणीय
      सादर प्रणाम

      Delete
  10. वाह !! बहुत ही सुंदर और चिंतन करने को मजबूर करने वाली कहानी

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार प्रिय दी जी
      सादर स्नेह

      Delete
  11. प्रिय अनीता , सबसे पहले अपने नए ब्लॉग के लिए हार्दिक शुभकामनायें और बधाई स्वीकार करो | तुम्हारे दुसरे ब्लॉग की तरह ये ब्लॉग भी ब्लॉग जगत में छा जाए , यही दुआ और कामना है | पर्यावरण के प्रति तुम्हारा ये संवेदनशील चिंतन एक तुम्हारे एक सजग रचनाकार होने का परिचायक है |तुम्हारे गद्य लेखन की शैली बहुत प्रभावी है | लिखती रहो | मेरा प्यार \

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से आभार प्रिय सखी
      सादर स्नेह

      Delete
  12. बहुत सुंदर प्रस्तुति नये ब्लॉग की हार्दिक बधाई सखी 🌹

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार प्रिय सखी
      सादर स्नेह

      Delete
  13. o wow...story...and you touched the Enviornment topic

    anitaa ji
    bahut achaa lekh ..bdhaayi apko

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार प्रिय ज़ोया बहन
      सादर

      Delete

सीक्रेट फ़ाइल

         प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'लघुकथा डॉट कॉम' में मेरी लघुकथा 'सीक्रेट फ़ाइल' प्रकाशित हुई है। पत्रिका के संपादक-मंड...